
सीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, देखें वीडियो
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर जहां मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं में लगाम लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत बिजनौर जनपद के एसपी संजीव त्यागी ने एक कार्यक्रम के तहत एक स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारियां दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की सभी छात्राएं और पुलिस के अन्य अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
हाल ही में मासूम बच्चियों के साथ हुई रेप की घटनाओं को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में भूचाल आ गया था। तो वहीं पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान भी खड़े हो गए थे। मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही रेप की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री सीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस तरह की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए थे। इसी दिशा निर्देश को लेकर बिजनौर एसपी ने नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचकर वहां की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी और टिप्स दिए।
साथ ही इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए उन्होंने छात्राओं को 100 डायल पुलिस के बारे में और एंटी रोमियो पुलिस स्क्वायड टीम के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही एसपी संजीव त्यागी ने छात्राओं से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर वह तुरंत क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी और एसपी बिजनौर के नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
Published on:
03 Jul 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
