
बिजनौर। जिले में व्यापारियों ने (GST) जीएसटी विभाग द्वारा उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जीएसटी अधिकारी का पुतला फूंका। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय को सौंपा।
GST OFFICER पर लगाये ये गंभीर आरोप
व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीडऩ चरम सीमा पर है। जब से एस.के.जैन ने कार्यभार संभाला है। उनके द्वारा जिन व्यापारियों के पहले वैट के केस फाइनल हो गए थे। उन्हे भी नोटिस भेजकर कार्यालय बुलाकर उत्पीडऩ किया जा रहा है। जबकि वैट नियमावली के अंतर्गत समकक्ष अधिकारी द्वारा पूर्व में किए गए केस रीओपन करना अधिकारी क्षेत्र में नहीं हैं।
व्यापारियों से मांगी जा रही मोटी रिश्वत
आरोप है कि जिन व्यापारियों के केस लंबित हैं। उनसे जीएसटी अधिकारी मोटी रिश्वत मांग कर केस फाइनल करने की बात कह रहे है। व्यापारियों की मांग है कि तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए जो नोटिस एस.के.जैन द्वारा पूर्व में दिए गए हैं। उन्हें निरस्त किया जाए एवं सचल दल द्वारा अन्य सर्किल में जाकर किए जा रहे उत्पीडऩ को समाप्त किए जाये। साथ ही व्यापारियों की मासिक मीटिंग नहीं होने के कारण जिन अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें मासिक मीटिंग को कराए जाने के आदेश पारित किया जाये।
Published on:
30 Sept 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
