
Video: बिजनौर में वाहन चेकिंग के दौरान युवक की मौत, पुलिस पर लगा पीटने का आरोप
बिजनौर। जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रयोग कर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार, पुलिस शुक्रवार दोपहर को नजीबाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार ग्रामीण से जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को भगाया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:VIDEO: गब्बर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पेपर नहीं थे विजेंद्र के पास
शु्क्रवार को बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव लालपुर का रहने वाला विजेंद्र बाइक से जा रहा था। मिलेनियम स्कूल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस ने उसे रोका। आरोप है कि बाइक के पेपर नहीं होने पर पुलिस ने विजेंद्र के साथ मारपीट की। इससे विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। विजेंद्र के भाई मंजीत का कहना है कि उनके घर पर काम चल रहा है। विजेंद्र सामान लेने कोतवाली गया था। रास्ते में चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी पकड़ ली गई। पुलिस के मांगने पर उसने घर से कागज मंगाने की बात कही थी।
भाई ने लगाए ये आरोप
आरोप है कि पुलिसवाले ने उसके घूंसा मार दिया। इसके बाद विजेंद्र ने घर पर फोन करके यह बात बताई थी। उसने यह भी बताया कि उसकी गाड़ी सीज कर दी गई है। जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो विजेंद्र वहां पर बेहोशी की हालत में पड़ा था जबकि पुलिसकर्मी गायब थे। इसके बाद वे विजेंद्र को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर वे शव को कोतवाली ले गए। वहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे उनको भी चोट लगी है।
एसपी ने दिया यह बयान
वहीं, घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद एसपी संजीव त्यागी भी मौके पर पहुंच गए थे। संजीव त्यागी ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अगर पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Published on:
29 Jun 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
