9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की गाड़ी को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, रीढ़ की हड्डी में आई गंभीर चोट

Highlights: -र्घटना के समय गाड़ी में अध्यक्ष सहित चार लोग सवार थे -3 लोगों को कम चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है -वहीं जिलाध्यक्ष की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर बताया जा रहा है

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-12-11_14-31-45.jpg

बिजनौर। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि की गाड़ी में मंगलवार देर रात ट्रक ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय गाड़ी में अध्यक्ष सहित चार लोग सवार थे। बाकी के 3 लोगों को कम चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। घटना थाना शहर कोतवाली के शास्त्री चौक की है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : यूपी के देसी छोरे ने चीनी मोबाइल कंपनी को बनाया जीरो से हीरो और बन गया 320 करोड़ का मालिक

जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास भाजपा जिला अध्यक्ष नजीबाबाद से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बिजनोंर के शास्त्री चौक पर पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने राइट साइड में बीचों बीच जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: 'पानीपत' के खिलाफ सड़कों पर उतरा जाट समाज, दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी, देखें Video

जहां अस्पताल के मालिक डॉक्टर अमित नारायण ने सभी का उपचार किया। जिसमें 3 लोगों के मामूली चोट लगी है। जिनको इलाज देकर घर भेज दिया गया। लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि के गंभीर चोट लगी है। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उधर, जब इस मामले में जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि घर जाते समय देर रात ये हादसा हुआ है। भगवान का शुक्र है कि जान बच गयी और हादसा साजिश है के सवाल पर उनका कहना था कि सब लोग मुझे प्यार करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग