3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EXCLUSIVE: बीजेपी विधायकों ने कानून ताक पर रखकर अफसर की कुर्सी पर जमाया कब्जा, सहमे अधिकारी बोले नो कमेंट

भाजपा विधायक ने प्रोटोकॉल तोड़कर गजेटेड अफसर की कुर्सी पर जमाया कब्जा

3 min read
Google source verification
BJP MLA

बिजनौर. इसे सत्ता की हनक कहे या कुछ और। जिस कुर्सी पर ऑफिस में अफसर को बैठना चाहिए था, उस ऑफिस में अफसर की कुर्सी पर सारी मर्यादा तोड़कर सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक ने अपना कब्जा कर लिया और अफसर को साइड में कुर्सी डालकर बैठा दिया। इतना ही नही घण्टों तक अधिकारी की कुर्सी पर विधायक जी बैठे रहे, लेकिन अधिकारी एक साइड में चुपचाप बैठे रहे । या यूं कहें कि नेता जी की चमचागिरी में
अधिकारी लगा रहा । इस पूरे मामले में जब अफसर का पक्ष जाना गया तो जनाब अपने को अनजान बताते हुए नो कमेंट कहते नजर आए ।

प्रदेश के मुखिया और दूसरे नेता हर मामले में भले ही प्रदेश की पिछली सरकारों को कोसते नजर आते हो, लेकिन जमीन पर उनकी सरकार में भी हालत पहले जैसी ही नजर आ रही है। सरकार बदलती है, लेकिन अफसरों की हालत एक जैसी बनी रहती है। सपा और बसपा सरकार के बाद अब योगी सरकार में अफसर हमेशा ही सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की चमचागिरी करते हुए दिखाई देते रहे हैं। अफसर हमेशा से ही नेताओं की चरण वंदनाकर उनकी आंख का तारा बनते रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया मंगलवार को बिजनौर जिले में। यहां पर एक नहीं, बल्कि दो-दो बीजेपी विधायक बीडीओ के ऑफिस में अपने समर्थकों के साथ उनकी कुर्सी पर कब्जा करके बैठ गए। आकू ब्लॉक के बीडीओ अजय गोस्वामी जोकि बिजनौर जिले के समाज कल्याण अधिकारी भी है। वह मंगलवार को अपने ही ऑफिस में नेताओं के लिए अपनी सरकारी कुर्सी को छोड़कर साइड में बैठ गए और
विधायकों को अपनी कुर्सी सौंप दी ।

दरअसल, मंगलवार को बिजनौर जिले के आकू ब्लॉक के बलॉक प्रमुख बीजेपी नेता मृणाल भारद्वाज के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक डबाकरा हाल में सम्पन्न होनी थी, जिसमें मात्र चार क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित होने के कारण बैठक को 11 से 1 बजे तक बैठक में अन्य सदस्यों का इंतजार कर बैठक की समाप्ति पीठासीन अधिकारी व उपजिलाधिकारी धामपुर आजाद भगत सिंह ने कर दी। इसके बाद सभी अधिकारी चले गए थे । बैठक में जिले के बीजेपी विधायक भी शामिल होने पहुंचे थे थे । लिहाजा, बैठक समाप्ति के बाद ये नेता बीडीओ के दफ्तर में आधमके और उनकी कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठ गए।

...जो हुआ वो बिल्कुल शर्मसार करने वाला था
बैठक समाप्ति के बाद बीजेपी के नहटौर विधायक ओमकुमार और नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान ब्लाक डेवलपमेन्ट आफिसर अजय गोस्वामी के साथ उनके सरकारी ऑफिस में पहुंचे । इसके बाद जनाब बीडीओ साहब सरकारी प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक को अपनी सरकारी कुर्सी पर बैठा दिया । बीडीओ अधिकारी खुद दूसरी साइड में बैठकर विधायकों की चमचागिरी में लग गए। इसके बाद बाकायदा नाश्ता भी कराया।

इस मामले में जब बीडीओ अजय कुमार गोस्वामी से पूछा गया तो जनाब कैमरे के सामने सफेद झूठ बोलते नजर आए । इतना ही नहीं नो कमेंट की बात भी कह रहे हैं। साथ ही विधायक की पैरवी भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने साफ कहा कि विवाद का इसमें कोई बिंदु नहीं है। इससे साबित होता है कि इन नेताओं के सामने बड़े से बड़े अफसर ने घुटने टेक दिए हैं। यानी प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर अफसर नेताओं की चमचागिरी में लगे हुए हैं ।