30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA-NRC के विरोध में हुई हिंसा पर राज्य परिवहन मंत्री बोले- विपक्षी दल हैं जिम्मेदार- देखें वीडियाे

Highlights नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा के बाद जिले में पहुंचे राज्य परिवहन मंत्री राज्य परिवहन मंत्री ने हिंसा के लिए इन राजनीतिक पार्टियों को ठहराया जिम्मेदार सीएए और एनआरसी को लेकर दिया यह संदेश    

less than 1 minute read
Google source verification
download_1.jpeg

बिजनौर। देश व प्रदेश में (NRC) एनआरसी व (CAA) सीएए के विरोध में हुई हिंसा के बाद सोमवार को यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया (Bijnor) बिजनौर (PWD HOUSE) पीडब्लूडी हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने हिंसा को लेकर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि हिंसा के पीछे बसपा, सपा ,कांग्रेस ,आप पार्टी जिम्मेदार है। ये सभी पार्टियां देश मे आग लगाना चाहती है। जबकि सीएए व एनआरसी से देश व प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है।

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं के BOARD EXAM की DATE SHEET, इस तारीख और समय पर होगी परीक्षा

दरअसल यूपी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया सोमवार को बिजनौर के (Pwd Guest House) पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे थे। यहां मंत्री ने प्रेस वार्ता संबोधित की। इसमें उन्होंने हिंसा पर बोलते हुए कहा कि सपा,बसपा,कांग्रेस, और आप पार्टी देश में आग लगाना चाहती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह सभी हिंसा कराने के आरोपी है। मंत्री ने एनआरसी और सीएए पर देश के किसी भी नागरिक को नहीं डरने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाकर नव जवानों को हिंसा करने के लिये मजबूर किया गया है। इस बिल से किसी भी नागरिक को नागरिकता बिल से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हिंसा के मामले में पर्दे के पीछे से खेल रहे है विपक्षी दल। मंत्री ने हिंसा करने वालो को कहा कि जो भी बच्चे इस हिंसा में शामिल थे। सभी का करियर समाप्त हो जाएगा। किसी को भी अपना करियर खत्म नहीं करना चाहिए।