
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने यूपी के इस जिले का किया दौरा
बिजनौर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जमीनी सवायद शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को बिजनौर के कान्हा फार्म हाउस में अपनी पार्टी के सहिकारिता प्रकोष्ठ कार्यक्रम में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी लोकसभा में चुनाव में जीत हासिल करने के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बिजनौर के कान्हा फार्म हाउस पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मैंने सहकारिता प्रकोष्ठ से मीटिंग के संबंध में बिजनौर आया हूं। बुलंदशहर और अन्य मामलों को लेकर कानून व्यवस्था के सवाल पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि अन्य सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था काफी सख्त है। वहीं, बुलंदशहर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने तुरंत कानून व्यवस्था को लेकर एसपी और वहाँ के जिला प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिये थे। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने ज्यादातर सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार भी कर लिया। गठबंधन के सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति संभावना का खेल है। समय पड़ने पर कोई फैसला लिया जाता है। गन्ने के पेमेंट के सवाल पर महेंद्र नाथ पांडेय ने अन्य प्रदेश सरकारों के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि यूपी सरकार ने डेढ़ साल में सपा सरकार में हज़ारों करोड़ों रुपए गन्ने के बकाए का भुगतान किया है।
Published on:
31 Dec 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
