
बिजनौर में पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष..
Bloody conflict over money transaction in Bijnor: बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हिंसक हो गया। इस घटना में गोली लगने और डंडे से मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू और सचिन पक्ष के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सचिन पक्ष के लोगों ने बाजार में बिट्टू पक्ष के तुषार की पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही बिट्टू पक्ष से रुपेश, बॉबी और भार्गव मौके पर पहुंचे। तभी विरोधी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बिट्टू उर्फ राहुल की पीठ में और रुपेश के हाथ में गोली लगी, जबकि बॉबी के सिर पर डंडे से हमला किया गया।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर एएसपी सिटी और सीओ सिटी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अजय, अंकुश, सचिन और पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Updated on:
28 Apr 2025 08:04 am
Published on:
28 Apr 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
