1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग में तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। फायरिंग और मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bloody conflict over money transaction in Bijnor

बिजनौर में पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष..

Bloody conflict over money transaction in Bijnor: बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हिंसक हो गया। इस घटना में गोली लगने और डंडे से मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।

बाजार में हुई मारपीट से बिगड़ा माहौल

जानकारी के मुताबिक, बिट्टू और सचिन पक्ष के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सचिन पक्ष के लोगों ने बाजार में बिट्टू पक्ष के तुषार की पिटाई कर दी।

मौके पर पहुंचने पर चली गोलियां

सूचना मिलते ही बिट्टू पक्ष से रुपेश, बॉबी और भार्गव मौके पर पहुंचे। तभी विरोधी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बिट्टू उर्फ राहुल की पीठ में और रुपेश के हाथ में गोली लगी, जबकि बॉबी के सिर पर डंडे से हमला किया गया।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर एएसपी सिटी और सीओ सिटी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता राजेश सिंघल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग करने का है मामला

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अजय, अंकुश, सचिन और पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।