29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: काम से लौटे युवक की रात में मिली लाश, पेड़ से लटका मिला शव, गांव में सनसनी

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में देर रात गजेंद्र सिंह (42) का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
body of young man was found at night in Bijnor

Bijnor: काम से लौटे युवक की रात में मिली लाश..

Bijnor Crime News: बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जलालपुर सुल्तान में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक पेड़ से गजेंद्र सिंह (42) का शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच की जा रही है।

काम से लौटकर अचानक घर आया था गजेंद्र

गजेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार को फैक्ट्री में काम करने गया था, लेकिन दिन में ही अचानक घर लौट आया। रात करीब नौ बजे कुछ युवकों ने जलालपुर से महेश्वरी जट मार्ग पर उसका शव पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही नगीना के सीओ अंजनी चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी और दरोगा धर्मेंद्र गिरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा

गजेंद्र के भाई धीरज सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:शादी की खुशियां मातम में बदलीं, तंबाकू मांगने पर दूल्हे के मामा की पीट-पीटकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।