
बिजनौर में वन विभाग ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ा
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद नरभक्षी गुलदार को पकड़ लिया है। वही पिंजरे में कैद गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल, बिजनौर में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आखिर पांच माह बीतने व वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद पहली कामयाबी मिली। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव सादकपुर में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस ही गया।गुलदार के फंसने पर गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 2 जुलाई को सादकपुर भटपुरा मार्ग पर 30 जुलाई को गुलदार के हमले में हुई भटपुरे में युवती जमना की मौत के बाद सर्वेश वत्सल के ट्यूबवेल पर लगाया गया। हालांकि 31 जुलाई को दो पिंजरे गांव निवासी चमन सिंह व नत्थू सिंह के खेतों पर भरपुरा खैरूल्लापुर नहर मार्ग पर लगाए गए थे।
सोमवार शाम को भी ग्रामीणो ने गुलदार की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी
गुलदार की मौजूदगी गांव सादकपुर में पिंजरा लगाए स्थान पर मिल रही थी। सोमवार शाम को भी ग्रामीणो ने गुलदार की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी थी, जिसके बाद यह पिंजरा लगाया गया था। वहीं कहीं न कहीं वन विभाग की दुश्वारियां भी कम हुई हैं और उन्हें पहली सफलता हासिल हुई है। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर, मुस्सेपुर, बादशाहपुर, मच्छमार, भटपुरा व हसनपुर में गुलदार ने जमकर आतंक मचाया था।
Published on:
08 Aug 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
