
Mob to reach village
बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन चौकी से महज 15-20 कदम की दूरी पर घर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या को लेकर छानबीन कर रही है। वहीं बुजर्ग के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है।
दरअसल, नजीबाबाद की रेलवे कैंटीन में पिछले 35 सालों से रायपुर निवासी राज बहादुर सिंह ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था। जो फिलहाल रेलवे परिसर से बाहर नई कैंटीन पर पिछले 3 सालों से कैंटीन चला रहा था। शव के पास से एक देसी तमंचा और रस्सी के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें 19 लाख रुपये के कर्ज से परेशान होने को लेकर आत्महत्या का हवाला दिया गया है।
घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के बेटे सचिन ने बताया कि उसको जैसे ही सूचना मिली वो घर आया। पिता ने तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है। मुझे नहीं पता कि पिता ने ऐसा क्यों किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पहली दृष्टि से ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामले की पु्ष्टि की जा सकेगी।
Published on:
20 Oct 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
