19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंटीन मालिक ने पहले सुसाइड नोट में लिखा ‘ये’ और फिर खुद को मार ली गोली

जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन चौकी से महज 15-20 कदम की दूरी पर घर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
demo pic

Mob to reach village

बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन चौकी से महज 15-20 कदम की दूरी पर घर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या को लेकर छानबीन कर रही है। वहीं बुजर्ग के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : 12 साल का लड़का कार से कर रहा था स्टंट, तभी ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर रख दिया पैर, फिर जो हुआ...

दरअसल, नजीबाबाद की रेलवे कैंटीन में पिछले 35 सालों से रायपुर निवासी राज बहादुर सिंह ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था। जो फिलहाल रेलवे परिसर से बाहर नई कैंटीन पर पिछले 3 सालों से कैंटीन चला रहा था। शव के पास से एक देसी तमंचा और रस्सी के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें 19 लाख रुपये के कर्ज से परेशान होने को लेकर आत्महत्या का हवाला दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बच्चे उड़ा रहे थे पतंक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लोगों में चलने लगे लाठी डंडे, देखें वीडियो

घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के बेटे सचिन ने बताया कि उसको जैसे ही सूचना मिली वो घर आया। पिता ने तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है। मुझे नहीं पता कि पिता ने ऐसा क्यों किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पहली दृष्टि से ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है। इसके बाद ही मामले की पु्ष्टि की जा सकेगी।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग