10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के अंतिम संस्कार में इस वजह से नहीं पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास स्थान आलम पूरी में किया गया।

2 min read
Google source verification
lokendra chauhan

बिजनौर। यूपी के नूरपुर विधान सभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास स्थान आलम पूरी में किया गया। इस दौरान भाजपा के कई मंत्री व विधायकों समेत भारी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ यहां नहीं पहुंच सके। इसके पीछे का कारण लखनऊ में चल रहे दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन में सीएम योगी लोकेंद्र चौहान के परिवारवालों से मिलने पहुंच सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : 'राष्ट्रोदय' कार्यक्रम में मोहन भागवत का संदेश प्रत्येक कान तक पहुंचाने की यह है खास व्यवस्था

दरअसल, सड़क हादसे में लोकेंद्र चौहान का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके पैतृक निवास पर अंतिम विदाई दी गई। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना, गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा, ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा,राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी,प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह , मुरादाबाद सदर विधायक रितेश गुप्ता, राजेश कुमार काठ विधायक, नगीना सांसद यशवंत सिंह, बुलंदशहर सांसद भोलानाथ सिंह, मुज़फ्फरनगर सांसद संजीव बालियान . प्रदेश प्रभारी ओम माथुर समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : 10 हजार करोड़ रुपये से बदलेगी यूपी के इस शहर की तस्वीर, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि लोकेंद्र चौहान के परिवार को पार्टी की तरफ से हर तरह की मदद दी जाएगी। वहीं सड़क हादसे के पीछे किसी तरह की साजिश पर पांडेय ने कहा कि हादसे की हर तरह से जांच की जा रही है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लग जाएगा।

सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया

सीएम योगी ने लोकेंद्र चौहान के निधन पर ट्वीट किया कि जनपद बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक श्री लोकेंद्र चौहान जी के निधन पर दुःख पंहुचा। श्री लोकेंद्र चौहान जी के निधन से पार्टी ने एक प्रतिबद्ध नेता खो दिया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, 103 देशों के लोग होंगे शामिल

बता दे कि भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान मंगलवार देर रात अपने घर यानी बिजनौर के थाना स्योहारा के आलमपुरी से शादी समोराह में शिरकत करके अपनी फॉर्चूनर कार में अपने दो गनर व एक सहयोगी के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान लखनऊ पहुँचने से पहले यानी सीतापुर ज़िले के थाना कमलापुर के एनएच 24 पर ट्रक और विधायक की कार की टककर हो गयी। टककर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही विधायक सहित दोनों गनर की मौत हो गयी थी। जबकि ड्राइवर सचिन की इलाज के दौरान मौत हो गयी।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग