
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर का दौरा करेंगे। सीएम योगी शनिवार को बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे नजीबाबाद बिजनौर में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी के बिजनौर दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, पार्टी नेता भी उत्साहित हैं। बीते दिन नजीबाबाद में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसडीएम संजय बंसल, तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार सार्थक चावला ने साहू जैन कॉलेज पहुंचकर हेलीकॉप्टर उतरने और जनसभा आदि के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साहू जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एनपी सिंह ने 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कई विद्यालयों का कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा का केंद्र होने की प्रशासन को जानकारी दी है। परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन अन्यत्र व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने में जुटा है। दोपहर बाद जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नजीबाबाद पहुंच रहे हैं।
Published on:
22 Dec 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
