
बिजनौर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर से पांच दिवसीय गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री बिजनौर स्थित बैराज गंगा घाट पहुंचकर गंगा आरती करेंगे। यहां गंगा पूजन के बाद 11.40 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 1:30 बजे गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए रामराज के लिए रवाना हो जाएंगे।
गंगा यात्रा बिजनौर बैराज से शुरू होकर मुजफ्फरनगर आज ही रामराज पहुंचेगी। जहां सीएम योगी की मॉडर्न इंटर कॉलेज में दूसरी जनसभा करेंगे। इसके बाद यहां से सीएम योगी लखनउ लौट जाएंगे। वहीं गंगा यात्रा मेरठ के हस्तिनापुर पहुंचेगी। हस्तिनापुर में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और गन्ना मंत्री सुरेश राणा गंगा यात्रा का स्वागत के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी को गंगा यात्रा हस्तिनापुर से शुरू होगी जो हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट होते हुए अमरोहा, तिहरी होकर बुलंदशहर पहुंचेगी।
29 जनवरी को बुलंदशहर बसीघाट से अलीगढ़ सांकरा होते हुए संभल के गुन्नौर, बदायूं के कछलाघाट, शाहजहांपुर के ढ़ाईघाट चौराहा होकर कासगंज के सहराघाट होते हुए फर्रुखाबाद पहुंचेगी। गंगा यात्रा 30 जनवरी को फर्रूखाबाद के पांचाल घाट के कन्नौज होते हुए हरदोई राजघाट होकर कानपुर के बिठूर पहुंचेगी. इसके बाद यहां से गंगा यात्रा 31 जनवरी को बिठूर से कानपुर जाएगी।
Published on:
27 Jan 2020 10:57 am

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
