
3 राज्यों के चुनाव के रुझान आते ही कांग्रस कार्यालय पर दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो
बिजनौर। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस के नेता बिजनौर में काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने यहां जीत के जश्न को लेकर मिठाइयां बांटी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब कांग्रेस का समय आ गया है। पार्टी के जिला महामंत्री मुनीश त्यागी ने कहा कि यह भाजपा की विफलता है कि वह जनता की आशाओं पर खरी नहीं उतरी।
इस दौरान बिजनौर के कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस की बढ़ती हुई सीटों के साथ ही जश्न मनाया। इन लोगों ने कार्यालय के सामने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और पटाखे फोड़े और खुशी मनाई। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि अब आने वाला समय देश में कांग्रेस का है और यह भाजपा की विफलता है कि वह किसी भी मोर्चे पर आम जनता की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई।
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा, इस वजह से हारी भाजपा, देखें वीडियो
बिजनौर के डाकघर रोड से गुजरने वाले लोगों को भी मिठाई खिलाई गई और जमकर जशन हुआ। कांग्रेस के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि अब 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विपक्ष को धूल चटा कर सबसे बड़ी पार्टी एक बार फिर बनकर देश मे लौटेगी।
Published on:
11 Dec 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
