
कांग्रेस कमेटी के लोगों ने गांधी के सिद्धांतों को याद कर बच्चों के साथ किया प्रदर्शन
बिजनौर. उत्तर प्रदेश की सियासत में हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस पार्टी अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में महान कांग्रेसी नेता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस कमेटी के उतर प्रदेश के अध्यक्ष राज बब्बर के आह्वाहन पर 2 अक्टूबर यानी 150वीं गांधी जयंती से पहले कांग्रेस कमेटी के लोगों ने स्कूली बच्चों के साथ सड़क पर जुलूस निकालकर लोगों को जागरुक करने का काम किया। इस जुलूस में आदर्श शिक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भूल चुके लोगों को गांधी के सिद्धांत के बारे में जागरुक किया गया है। बिजनौर कांग्रेस दफ्तर से गांधी के तीन बंदर बने बच्चों को रिकशे में बैठकर जुलूस निकाला गया।
बिजनौर शहर की कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष मीनू गोयल ने बताया कि गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज एक जुलूस शहर की सड़कों पर निकाला गया। इस जुलूस के माध्यम से भूल चुके गांधी के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया गया । इस जुलूस में आदर्श पब्लिक के बच्चों ने भाग लिया और गांधी के 3 सिद्धांत बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो के आधार पर तीन बच्चों को बन्दर का रूप देकर अनोखे तरीके से लोगों को जागरुक करने का काम किया। साथ ही कांग्रेस की महिला नेता ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार गांधी के सभी मूल सिद्धांतों को भूल चुकी है।इस सरकार में आय दिन बच्ची के साथ रेप की घटनाएं घटित हो रही है। इसके बावजूद भी सरकार न तो कुछ बोलने के लिए तैयार है और न ही कुछ सुनने की और न ही कुछ कर रही है।
Published on:
30 Sept 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
