28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर नग्न अवस्था में लटका मिला कांवड़िये का शव, भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें- -रास्ते से गुजर रहे शिव भक्तों ने कांवड़िये के शव की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया -मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया -वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है

less than 1 minute read
Google source verification
pic

पेड़ पर नग्न अवस्था में लटका मिला कांवड़िये का शव, भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम, देखें वीडियो

बिजनौर। सावन के महीने को लेकर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद से होकर जाने वाले कांवड़ियों की खासी भीड़ इस देखने को मिल रही है। इस सबके बीच थाना नेहतौर के कोतवाली देहात रोड पर शुक्रवार को एक शिव भक्त का शव पेड़ पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें : इस मंदिर में रावण ने चढ़ाया था अपना पहला सिर, शिवरात्रि पर लाखों कांवड़िये करेंगे जलाभिषेक

रास्ते से गुजर रहे शिव भक्तों ने कांवड़िये के शव की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें : सीएम के निर्देश के बाद कांवड़ मार्ग नहीं किए गए ठीक, कावंड़ियों को उठानी पड़ रही मुश्किलें

दरअसल, नहटौर के कोतवाली देहात मार्ग पर पेड़ से लटकी नग्न अवस्था में एक कांवड़िये का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सड़क से गुजर रहे कावड़ियों ने मृतक के शव की मांग करते हुए सड़क पर ही जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव भक्तों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को सड़क पर लगा दिया गया है।