
बिजनाैर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर ( Bijnor ) एक बार फिर से खाकी वर्दी ( up police ) पर दबंगई का आरोप लगा है। इस दबंगई को लेकर पीड़ित विकलांग ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। विकलांग ने अपने साथियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर स्योहारा थाना प्रभारी नरेंद्र गौड की शिकायत एसपी से की है। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल पाशा ने स्योहारा थाना के थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाए हैं।
पूरा मामला बिजनौर जिले के थाना स्योहारा का है। स्योहारा के रहने वाले एमआर पाशा जोकि दिव्यांगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वो कल पति - पत्नी के मामूली विवाद में फैसला कराने के लिए स्योहारा थाना गए थे । वही पर मौजूद थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ से जब राष्टीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने फैसला कराने के लिए कहा तो थाना प्रभारी को गुस्सा आ गया और गुस्से में पहले तो दिव्यांग के साथ जमकर गाली गलौच की और उसके बाद दिव्यांग को जमकर मारा पीटा गया । एसपी ने अब इस मामले में की जांच एसपी देहात काे दी है।
Published on:
25 Jan 2021 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
