
यूपी के इस जिले में कुत्ते बने आदमखोर, युवक को नोच-नोच कर मार डाला
बिजनौर. थाना कोतवाली शहर के गजरौला शिव गांव में एक युवक पर कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार सुबह खेत से चारा लेने गया था। इसी बीच खूंखार कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड ने युवक को बुरी तरह नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत में पहुंचे। जहां युवक मृत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-
बता दें कि बिजनौर शहर के गजरौला शिव गांव में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि आवारा कुत्ते इतने खूंखार हो चुके हैं कि अब तक 3 लोगों को मौत के घाट उतार चुके है। इस घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गई है। गांव के लोग खेत पर जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन मौतों को लेकर वह कई बार वन विभाग से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई वन विभाग का कोई अधिकारी इन जंगली कुत्तों को पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें-
ग्रामीणों ने बताया की आज यानी गुरुवार सुबह शाहिद नामक युवक घर से पशुओं का चारा लेने के लिए खेत पर गया था। जैसे ही वह खेत में पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए कुत्तों ने उसे अकेला पाकर हमला बोल दिया। जंगली कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोचा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाश करते हुए खेत पहुंचे जहां शाहिद मृत पड़ा था और कुत्ते उसे नोच रहे थे। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मौके से कुत्तों को भगाया और इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
27 Jun 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
