
शराबी युवक ने सिपाही का कर दिया ऐसा हाल, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बिजनौर। एक तरफ जहां पुलिस के कार्रवाई को लेकर समाज में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। वहीं लखनऊ में अभी कुछ दिन पहले ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों ने एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वहीं अब बिजनौर जिले में पुलिस से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है। जिसमें एक शराबी युवक ने सबके सामने पुलिसकर्मी से पहले तो बतमीजी की, फिर सरे राह उसकी धुनाई कर डाली।
दरअसल, जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के बरुकी गांव के चौराहे पर एक शराबी युवक द्वारा उत्पात मचाने पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही से कहासुनी हो गई। जब पुलिस ने शराबी युवक को रोककर बात करने की कोशिश की तो उल्टा शराबी युवक और उसके परिवार वालों ने दो दो सिपाहियों की जमकर पिटाई कर डाली।
इतना ही नहीं, शराबी युवक ने पुलिस की राइफल भी छीनने की कोशिश की। अब इस पूरे मामले में पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराती नजर आ रही है। बहरहाल, पुलिस ने इस घटना में लिप्त 3 लोगों को पकड़कर थाने ले गई।
क्या है पूरा मामला
बिजनौर से सटे कोतवाली देहात इलाके में अरविंद नामक सिपाही चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान शराबी युवक जिसका नाम जय प्रकाश बताया जा रहा है उसने शराब के नशे में उत्पात मचा दिया। पुलिस ने जब इस बाबत हुड़दंग करने वाले युवक को रोका तो युवक व उसके परिवार वालों ने सरेआम पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर वर्दी तक फाड़ डाली।
आसपास के लोगों का कहना है कि इस शराबी युवक का आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। शराब के नशे में युवक इससे पहले भी लोगों से बतमीजी करने के मामले में पिट चुका है। लेकिन इस शराबी युवक के परिवार वालों ने सिपाही की पिटाई सिर्फ नहीं कि बल्कि उसकी सरकारी रायफल तक छीनने की कोशिश की। वहीं पुलिस से इस जुड़े घटना में पुलिस के आलाधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
04 Oct 2018 07:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
