
लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में शराब के नशे में धुत शख्स ने यात्रियों से जमकर की बदतमीजी
बिजनौर (स्योहारा). रेल मंत्री पीयूष गोयल भले ही रेलवे को सुरक्षित बनाने का दावा करते नहीं थकते हो, लेकिन हकीकत में रेलवे बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हालात ये है कि एसी कोच में भी लोगों को बदतमीजी और खेड़खानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला लिंक एक्सप्रेस का है। काठ गोदाम से इलाहाबाद जा रही ट्रेन संख्या 14114 रिववार की शाम लगभग 6 बजे उत्तर प्रदेश के स्योहारा स्टेशन पर पहुंची तो स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा होने लगा। मौके पर पहुंची जीआरपी सिपाही को पता चला कि ट्रेन में अजयवीर नामक एक व्यक्ति जो कि धामपुर से ट्रेन में चढ़ा था। रास्ते भर ट्रेन में सवार यात्रियों से शराब के नशे में बुरा बर्ताव करता आ रहा है ।
घटना की शिकायत करते हुए खुद ट्रेन के टीटी राजेन्द्र सिंह ने स्योहारा स्टेशन की जीआरपी पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी ट्रेन में एसी 2 टायर में सवार यात्रियों और महिलाओं से बुरा बर्ताव कर रहा था। शिकायत के मुताबिक, जब टीटी ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपी ने उसके साथ भी न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जमकर मारपीट भी की। इसके अलावा उनके बास मौजूद रेलवे का कैश भी छीन लिया।
चलती ट्रेन में होने वाली इस घटना के चलते यात्रियों ने उक्त आरोपी के विरुद्ध जमकर हंगामा काटा। इसकी वजह से लगभग 1 घण्टे तक ट्रेन स्योहारा स्टेशन पर बाधित रही। इस मामले में खास बात ये है कि आरोपी अजयवीर भी जीआरपीकर्मी बताया जा रहा है। जीआरपी ने आरोपी को ट्रेन से उतारकर ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया। लिंक एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से चलकर अलीगढ़ के रास्ते इलाहाबाद स्टेशन को जाती है।
Published on:
01 Jul 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
