
बदमाश के खौफ से मृतकों के परिवार ने घर पर लगाया पलायन का पोस्टर, लिखा- ‘ये घर बिकाऊ है’
बिजनौर। 1 लाख के इनामी रहे कुख्यात बदमाश ने इलाके में एक परिवार का जीना इस कदर मुहाल कर रखा है कि उन्होंने घर के बाहर मकान बिकाऊ के इश्तेहार लगा दिए हैं। दरअसल, मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राना नंगला का है। जहां 28 सितंबर की रात को बदमाश के गुर्गे ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी थी। एक साल पहले भी इसी परिवार के एक लड़के की इस बदमाश ने गांव में गोली मारकर हत्या की थी।
वहीं परिवार लगातार पुलिस से असलहे के लाइसेंस की मांग करता चला आ रहा है। जिसके बाद अब परिवार पलायन का पोस्टर लगाकर घर छोड़कर जाने की बात कह रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि गांव में राकेश का परिवार रहता है। जिनका आरोप है कि कुख्यात बदमाश आदित्य से उनकी जान को खतरा है और पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही। वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अब इस चर्चित बदमाश के गैंग की कुंडली खंगाल रही पुलिस
गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश आदित्य तक़रीबन साल 2015 मुरादाबाद पुलिस की अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया था ।तमाम जिले की पुलिस व खुफिया तंत्र भी इनामी कुख्यात को तलाशने में नाकाम रहा है। वहीं कुछ माह बाद उसने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसे बाद में मेरठ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आदित्य को शक था कि मुकेश ने उसकी मुखबरी की है। जिसकी वजह से आदित्य ने मुकेश की दिन दहाड़े एक साल पहले हत्या कर दी थी।
आरोप है कि अभी हाल ही में आदित्य ने जेल में ही भूमिका बनाकर मुकेश के सगे भाई राकेश की अपने गुर्गों से हत्या करा दी। फिलहाल पूरा परिवार आदित्य के खौफ के मारे दहशत ज़दा है। पुलिस सुरक्षा न मिलने की वजह से मजबूरन परिवार वालो ने मकान बिकाऊ के इश्तेहार लगा दिए हैं। साथ ही पूरा परिवार 5 अक्टूबर को बिजनौर कलक्ट्रेट में आत्महत्या करने की कर रहा है।
एसपी देहात का कहना है कि पुलिस ने राकेश हत्याकांड में शामिल दो हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही उनके परिवार के लिए पुलिस को गांव में तैनात कर रखा है। मकान बिकाऊ मामले में जाँच पड़ताल करने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।
Published on:
04 Oct 2018 06:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
