30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer Protest: राकेश टिकैत की अपील पर बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना

Highlights - बिजनौर समेत वेस्ट यूपी के किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकले - बोले- किसी भी कीमत पर कृषि कानूनों को वापस हुए बिना आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे - पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर किए रोकने के इंतजाम

2 min read
Google source verification
bijnor.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. कृषि बिल को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के धरना खत्म करने के अल्टीमेटम के बाद एक बार फिर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर समेत पूरे वेस्ट यूपी से सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, किसान जिले से बाहर नहीं जा सकें, इसके लिए जिले की सभी सीमाओं को सील करते पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें- Farmer Protest: अखिलेश यादव ने जाना राकेश टिकैत का हाल, अजित सिंह बोले- जीवन-मरण का प्रश्न

कृषि कानूनों के विरोध में बिजनौर के किसान लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान 26 जनवरी को किसानों ले दिल्ली के लाल किला में उपद्रव मचाया था। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत सहित कई नेताओं पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। इस मुकदमे के बाद गाजीपुर बॉर्डर में प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत को पुलिस गिरफ्तार करने की फिराक में लगी हुई है। इस प्रदर्शन को आगे जारी रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

भाकियूजिला उपाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन को पुलिस का भय दिखाकर खत्म किया जा रहा है, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर कृषि कानूनों को वापस हुए बिना आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि राकेश टिकैत को मजबूत करने के लिए और किसान आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए किसान गाजीपुर बॉर्डर जा रहा है। किसान किसी भी कीमत पर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगा और वहां पर डटे अपने किसान साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें- किसान पर हमला, देश पर हमला, प्रधानमंत्री जी, देश को कमजोर मत कीजिए :
प्रियंका गांधी