22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर की शुरू की परेड की रिहर्सल

26 जनवरी की परेड में किसानाें ने किया है पहुंचने का आह्वान परेड की तैयारी में लगे किसान कर रहे हैं गांव-गांव रिहर्सल

2 min read
Google source verification
screenshot_20210114_125334.jpg

रिहर्सल करते किसान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर . गणतंत्र दिवस से पहले ही वेस्ट में किसानाें ने रैली का रिहर्सल शुरू कर दिया है। बिजनाैर में किसानाें ने ट्रैक्टर रैली निकालकर 26 जनवरी की परेड का रिहर्सल किया।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज की चाैथी मंजिल से कूदकर कोरोना मरीज ने कर ली आत्महत्या

कृषि कानून बिल के विरोध ( Farmer Protest ) में लगातार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसानाें का कहना है कि यह काला बिल है। बिल के विराेध में किसानाें ने 26 जनवरी की परेड़ में ट्रैक्टर लेकर पहुंचने आह्वान किया है। इसी के लिए किसानाें की तैयारियां चल रही हैं। बिजनौर के नांगल सोती थाना क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रैली निकालकर किसान बिल का विरोध किया। इसके साथ ही उन्हाेंने दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड की प्रैक्टिस भी की।

यह भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट मेट्रो के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगी सहूलियत

किसान बिल के विरोध को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला में ट्रैक्टर से होने वाले प्रदर्शन को लेकर नांगल सोती क्षेत्र के कई गांव में ट्रैक्टर से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर से गांव-गांव जाकर इस रैली के माध्यम से किसानों को बिल की जानकारी दी और उनसे 26 जनवरी को दिल्ली लाल किला परेड में पहुंचने का आवाहन किया।

यह भी पढ़ें: सीओ की गाड़ी और कार की भीषण टक्कर, पुलिस अधिकारी समेत पांच घायल, दिखा खौफनाक मंजर

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने सभी किसानों से कृषि बिल के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली लाल किला ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचकर कृषि बिल के विरोध में पहुंचने का आवाहन किया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा इस कानून के तहत किसानों का शोषण किया जा रहा है। जो कि किसान बर्दाश्त नहीं करेगा।