
Bijnor News Today: बिजनौर के झालू इलाके में पुलिस सहायता केंद्र के पास सरेबाजार दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्जकर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
पिंक बूथ के समीप सब्जी लेने को लेकर सब्जी विक्रेता और ग्राहकों को बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उधर मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एकपक्ष की ओर से मोहम्मद शाद पुत्र शमशाद, जुबेर पुत्र नफीस, अरशद पुत्र शमशाद, समीर पुत्र नफीस और दूसरे पक्ष की ओर से फिरोज पुत्र एहसान,फैजान पुत्र एहसान,शाबान पुत्र एहसान को हिरासत में ले लिया है। दिन दहाड़े पुलिस पिंक बूथ के पास हुई घटना से नगरवासियों में भय व्याप्त है।
Published on:
30 Mar 2024 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
