
बिजनौर। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर फायर ब्रिगेड की टीम ने अचानक पहुंचकर (Mock Drill) मॉक ड्रिल किया। इस दौरान (Passanger) यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह मॉक ड्रिल (Ayodhya) अयोध्या मामले को लेकर कोर्ट के आने वाले फैसलों को लेकर किया गया। जिसमें बाद सरकार से लेकर शासन-प्रशासन तक सब मुस्तैद हैं।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर में बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड से उपद्रवियों द्वारा बस पर हमला कर आग लगाने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को मिली। इसी सूचना पर अचानक पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल किया। इस दौरान परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने रोडवेज परिसर पर आग बुझाने के साथ-साथ बस से यात्रियों को निकाला और घायल यात्रियों को एंबुलेंस में बिठाकर जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि बाद में सभी स्पष्ट कर दिया गया कि यह मॉल ड्रिल है। किसी तरह के घबराने की जरूरत नहीं है। वही मॉक ड्रिल के बाद एफएसओ संतोष शर्मा ने बताया कि अयोध्या के आने वाले फैसले को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह मुस्तैद है।इसी के चलते फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल किया गया।
Published on:
06 Nov 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
