
बिजनौर। जनपद की नगीना तहसील में क्रॉकरी के गोदाम में गुरुवार तड़के अचानक आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस दौरान गोदाम के पास खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। इस आग से गोदाम में रखा क्रॉकरी का सामान पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उधर, इस हादसे में करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल, बिजनौर के नगीना क्षेत्र के सरायमीर इलाके में एक क्रॉकरी का गोदाम स्थित है। तड़के सुबह अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखा क्रॉकरी का सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। साथ ही गोदाम के पास खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई।
Updated on:
12 Mar 2020 04:23 pm
Published on:
12 Mar 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
