
बिजनौर। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा व नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गंगा कटान कर रही है। किसानों की सैकड़ो बीघा गन्ने व धान की लहलाती फ़सल गंगा में चोपट होती जा रही है। तो दूसरी तरफ नदियों के बढ़ते जलस्तर से पुल के रपटे पर बह रहे पानी की वजह से यूपी उत्तराखंड के वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है।
दरअसल, यूपी का बिजनौर ज़िला इन दिनों पहाड़ों पर हो रही आफत की बारिश से जूझ रहा है। बिजनौर की यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से पुल के रपटे पर पानी के तेज बहाव की वजह से यूपी उत्तराखंड से आ रहे वाहनों पर फिलहाल आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लम्बी लाइन लग चुकी है।
दूसरी तरफ बिजनौर के नांगल सोती के गौसपुर इलाके में साल 2010 से लगातार गंगा अपना कटान कर रही है। जिसकी वजह से गंगा किनारे खेती कर रहे सैकड़ो किसानों की हर साल गन्ने व धान की तैयार लहलाती फसल गंगा में समा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने गंगा के कटान को रोकने के लिए कभी कोई पुख्ता इनतेज़ाम नही किये हैं। जिसकी वजह से किसानों की खून पसीने की लागत से तैयार की गई फसल गंगा में समा रही है।
Published on:
29 Aug 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
