
Video: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था
बिजनौर। उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी छवि सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है। रोज उसके अच्छे काम भी सामने आ रहे हैं। बिजनौर और गाजियाबाद पुलिस के सराहनीय कार्य को भी यूपी 100 ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। गाजियाबाद पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद भैंसा चोर को पकड़ लिया जबकि बिजनौर पुलिस ने देर रात रास्ते में खराब हो गई बुजुर्ग की गाड़ी को धक्का मारकर मैकेनिक तक पहुंचाया।
नोएडा की तरफ भाग रहे थे आरोपी
सपा सरकार में यूपी पुलिस द्वारा आजम खान की भैंसों को 24 घंटे में ढूंढ लाने पर काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब कुछ ही देर में भैंसा बरामद करने पर उसकी सराहना हो रही है। यूपी 100 ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। उसके अनुसार, गाजियाबाद के सुल्तानपुर गांव से रात ढाई बजे भैंसा चोरी होने पर किसी ने तुरंत 100 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद पीआरवी 2187 ने चेकिंग की। इस दौरान भैंसा चोरी कर नोएडा की तरफ भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया गया। चोरी हुए भैंसे को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया है।
महिला और बच्चे भी थे गाड़ी में
वहीं, जानकारी के अनुसार बिजनौर में थाना नगीना क्षेत्र के अतंर्गत काशीपुर जा रहे एक बुजुर्ग की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी। उनके साथ महिला और बच्चे भी थे। इसकी सूचना मिलने के बाद पीआरवी 2457 मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को धक्का देकर मैकेनिक तक पहुंचाया। इसके बाद जारी वीडियो में बुजुर्ग बिजनौर पुलिस को धन्यवाद देते दिख रहे हैं।
मुसीबत में फंसे परिवार की मदद की
इसके अलावा बिजनौर पुलिस ने बुधवार रात को मुसीबत में फंसे एक परिवार की मदद की, जिससे वह अपने गंतव्य की आरे रवाना हो सके। अंबाला निवासी बीके अग्रवाल अपने परिवार के साथ रामनगर जा रहे थे। बुधवार रात को थाना स्योहारा से रामनगर जाने वाली सड़क पर लगभग 1 बजे इनकी इनोवा कार का पिछला टायर पंचर हो गया। इस वजह से वह और उनका परिवार रास्ते में फंस गया।
टायर बदलकर रवाना किया परिवार को
रात में सुनसान इलाके में मैकेनिक न मिलने पर वे काफी परेशान हो गए। उन्होंने 100 नंबर पर सहायता मांगी। सूचना के मिलने के बाद पीआरवी 2449 मौके पर पहुंची। उसमें तैनात सिपाही विनय वीर, रमेश कुमार और राजेंद्र सिंह ने गाड़ी का टायर बदला। रात लगभग पौने तीन बजे टायर बदलकर उनके परिवार को रवाना किया गया। इसके बाद बीके अग्रवाल बहुत ज्यादा खुश नजर आए। उन्होंने 100 डायल को धन्यवाद दिया।
Updated on:
30 May 2019 11:26 am
Published on:
30 May 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
