
Bijnor Road Accident - बिजनौर रोड एक्सीडेंट: आपको पूरी घटना के बारे में बताए तो हल्दौर क्षेत्र में बुधवार दोहपर पानीपत-खटीमा मार्ग पर गड्ढे में अनियंत्रित होकर ग्रामीणों से भरी ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा पलटने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। सड़क पर यह हादसा देख राहगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गांव सल्लाहपुर निवासी ई-रिक्शा चालक इकबाल गांव के ही शमशाद, शबनम, शुजाऊद्दीन, खातून, मुनीजा, नूरजहां, फरमान अपनी तीन वर्षीय मासूम पुत्री रीजा के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर नहटौर क्षेत्र में रिश्तेदारी के यहा जा रहे थे। ई-रिक्शा में बच्ची समेत नौ लोग सवार थे। बुधवार दोपहर सड़क किनारे गहरे गड्ढे होने के कारण ई-रिक्शा पलट गई।
ई-रिक्शा सवार महिलाओं व अन्य में चीखपुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ई-रिक्शा के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रीजा को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
12 Oct 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
