
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के एक युवक पड़ोसी में ही रहने वाले दो भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वही डबल मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। अभी इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसा, बढ़ापुर क्षेत्र के रहने वाले राहुल व लाला दोनों तहरे और चचेरे भाई हैं। यह दोनों अपने दो दोस्तों के साथ गुरुवार को गांव में ही एक जगह पर बैठे हुए थे। तभी गांव के रहने वाले जॉनी नाम के युवक ने आकर तमंचे से फायर कर दिया। जब तक दोनों भाई कुछ समझ पाते जॉनी ने दोनों की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी भाग निकला।
पुरानी रंजिश को लेकर किया गया डबल मर्डर
चश्मदीद रवि कश्यप ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर जॉनी ने राहुल व लाला को मौत के घाट उतारा है। दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात से जहां मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस की कई टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
26 Sept 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
