
4.07 crores sent to the accounts of the workers of the division
बिजनौर। बैंक (Bank) में पैसे निकालने और जमा कराने के लिए अक्सर वहां जाना पड़ता है। अगर ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का इस्तेमाल करते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन बैंक जाने वालों को इससे काफी परेशानी होती है। हालांकि, एक ऐसा बैंक भी है, जिसमें आपको पैसे निकालने व जमा कराने के लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं है। बैंक का कर्मचारी खुद आपके घर पहुंच जाएगा।
अधिक से अधिक खाते खोलने की योजना
दरअसल, डाक घर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अधिक से अधिक खाते खोलने की योजना बना रहा है। इसके तहत 7 फरवरी को महा लॉगिन दिवस मनाया जाएगा। बिजनौर के डाक अधीक्षक एमएम हुसैन का कहना है कि यह पूरी तरह से सरकारी बैंक है। समय-समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी इस अकाउंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी। इसमें खाताधारक घर बैठे-बैठे पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं। ऐसा पोस्टमैन के माध्यम से किया जा सकता है। इसके तहत 5 हजार रुपये तक जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं। पोस्टमैन और रजिस्टर्ड एजेंट्स के जरिए लोग खातों में पैसे जमा भी कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता केवल 100 रुपये से खुलवाया जा सकता है। अकाउंट के लिए कस्टमर को मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। 7 फरवरी को प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में खाते खोले जाएंगे। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को हुई थी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
Updated on:
06 Feb 2020 02:21 pm
Published on:
06 Feb 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
