
Video: बिजनौर में युवक को काेबरा नाग ने काटा, इसके बाद हुआ चमत्कार और बच गया युवक
बिजनौर। जिले के डॉक्टर ने एक जहरीले सांप के काटने से अचेत हुए व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया है। मरीज के परिजन पांच दिन पहले उसको निजी हॉस्पिटल में लेकर आए थे। वहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया तो तीन दिन बाद उसको होश आया। अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। डॉक्टर और परिजन इसको कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।
सोते समय काट लिया था सांप ने
आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी इंसान को अगर जहरीला सांप काट ले और उसकी जान बच जाए। इसे लोग कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे। बिजनौर में एक ऐसा ही कुदरत का करिश्मा हुआ है। जिले के किरतपुर निवासी शाहनवाज को सोते समय 9 जुलाई 2019 को कोबरा नाग ने डस लिया था। इससे शाहनवाज अचेत हो गया था। मरा समझकर उसके परिवार वाले उसको बिजनौर जिले के निजी चिकित्सक के अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल के डॉक्टर अशोक चाहल ने उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई।
डॉक्टर ने यह कहा
मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसको वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया गया, लेकिन कोई सफलता नही मिली। इसके बाद डॉ. अशोक चहल ने शहर के दो बड़े डॉक्टरों से सलाह ली। उसके बाद टीम वर्क के रूप में मरीज का इलाज शुरू किया गया। तीन दिन बाद शाहनवाज को होश आया। शाहनवाज ने आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए। उसने बताया कि उसको जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया था। अस्पताल के डॉ. अशोक चहल का कहना है कि मेडिकल साइंस में ऐसा बहुत कम संभव होता है। वह भी इसको कुदरत का करिश्मा मानकर चल रहे हैं।
Published on:
13 Jul 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
