
Jasjeet Kaur becomes new DM of Bijnor
Bijnor News Hindi: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया, जिससे कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल गईं। इस आदेश के तहत बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का तबादला कर दिया गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 31 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं, इनमें कई मंडल के कमिश्नर तथा डीएम शामिल है। इसी कड़ी में बिजनौर की नई जिलाधिकारी के तौर पर मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसजीत कौर एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं और उनकी गिनती सख्त और जनहितैषी अधिकारियों में होती है।
बता दें कि यह प्रशासनिक फेरबदल में राज्य के करीब 15 जिलों के डीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह कदम सरकार की विकास योजनाओं को गति देने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Published on:
17 Jan 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
