
Moradabad Crime: मुरादाबाद में दबंगों ने फड़ वाले को पीटा..
Moradabad Crime Today: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के मंडी समिति में दो पक्षों में विवाद के बाद आढ़त को आग के हवाले कर दिया गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मंडी वसूली के पैसों को लेकर रोहित का ठेकेदार के लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने उसकी आढ़त को आग के हवाले कर दिया।
घटना में फड़ वाले का बेटा जख्मी हुआ है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावर युवक मंडी में फड़ वालों से वसूली करते हैं। थाना मझोला निवासी रोहित की मंडी में आढ़त है। रोहित के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी आए दिन रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर अभद्रता व मारपीट करते हैं। गुरुवार रात आरोपी फिर से आ गए और उन्होंने रोहित से रुपयों की मांग की।
रुपये न देने पर आरोपी भड़क गए और रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। रोहित के परिवार के लोग आए तो आरोपी आढ़त में आग लगाकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आई तब तक आढ़त जल चुकी थी। एसपी सिटी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Jan 2025 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
