
VIDEO: केंद्र सरकार के बजट से किसान हुए नाराज,कहा- ऐसी नहीं थी उम्मीद
बिजनौर। वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शुक्रवार को आम बजट पेश करते हुए जहां सभी तबके को खुश करना चाहा। तो वहीं इस बजट से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इस बजट में किसानों को कुछ भी नहीं मिला है। साथ ही इस बजट में कृषि संबंधित सभी यंत्र को महंगा कर दिया गया है। जिससे किसानों पर खेती को लेकर रुपयों की मार ज्यादा पड़ेगी। इस बजट को लेकर किसान काफी निराश है।
दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि बजट में किसानों को राहत मिलेगी। बजट पेश होने के बाद बिजनौर के किसान मायूस हैं। किसानों का कहना है कि इस बजट में किसानों की अनदेखी की गई है। इस बजट से किसानों को आस थी कि जैविक खादों सहित खेती से संबंधित अन्य चीजों पर जहां टैक्स की कमी होनी चाहिए। लेकिन इस बजट में किसानों को नहीं मिला है। जिससे कि किसानों को खेती में अब ज्यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा। खेती से संबंधित सभी कृषि यंत्रों पर किसी भी तरह की कोई भी टैक्स की छूट नहीं दी गई है। जिससे कि किसानों को महंगे दामों पर कृषि यंत्र खरीदने पड़ेंगे।
Published on:
06 Jul 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
