12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer Protest: राजनीतिक दलों के बाद वकीलों ने भी दिया किसान आंदोलन को समर्थन

Highlights- बिजनौर में जिला बार एसोसिएशन ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन - जजी चौराहे पर जाम लगाते हुए जताया आक्रोश - एसपी बोले- जिले में धारा-144 लागू, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
bjr2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर.
किसान आंदोलन के समर्थन में जहां कई राजनीतिक पार्टियां आ गई हैं तो वहीं बिजनौर के जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर कृषि कानून बिल का समर्थन करते हुए किसानों के साथ देने की बात कही है। इस बिल को लेकर पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। भारी संख्या में सभी सीमाओं पर पुलिस बल को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: राकेश टिकैत की आंखों में छलके आंसू तो एकजुट हुए अन्नदाता, हजारों किसानों ने भरी हुंकार

कृषि कानून को लेकर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर किसान समर्थन की बात कही है। वकीलों का कहना है कि सरकार के कृषि कानून देश हित में नहीं है और किसानों को पुलिस का भय दिखाकर गाजीपुर बॉर्डर खाली कराया जाना गलत है। इसके विरोध में वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगा दिया।

उधर, एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाले किसानों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है। अगर किसान नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड-19 को देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोई भी किसान गाजीपुर बॉर्डर ना पहुंच सके। इसके लिए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा, भाजपा पर बरसे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग