
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. किसान आंदोलन के समर्थन में जहां कई राजनीतिक पार्टियां आ गई हैं तो वहीं बिजनौर के जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर कृषि कानून बिल का समर्थन करते हुए किसानों के साथ देने की बात कही है। इस बिल को लेकर पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। भारी संख्या में सभी सीमाओं पर पुलिस बल को लगाया गया है।
कृषि कानून को लेकर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर किसान समर्थन की बात कही है। वकीलों का कहना है कि सरकार के कृषि कानून देश हित में नहीं है और किसानों को पुलिस का भय दिखाकर गाजीपुर बॉर्डर खाली कराया जाना गलत है। इसके विरोध में वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगा दिया।
उधर, एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाले किसानों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है। अगर किसान नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड-19 को देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोई भी किसान गाजीपुर बॉर्डर ना पहुंच सके। इसके लिए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है।
Published on:
29 Jan 2021 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
