बिजनौर। जिले के नजीबाबाद के हिमालयन कालोनी में 19 सितंबर को एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने मोहल्ले के एक लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। तभी से पुलिस लड़की के तलाश के साथ ही आरोपी युवक का पता लगाने में जुट गई। इसी कड़ी में पुलिस ने मामले में ऐसा खुलासा किया। जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल आरोपी युवक लड़की का प्रेमी था। जिस पर वह शादी का दबाव बना रही थी। इसी से परेशान आरोपी ने उसे जंगल में बुलाया।