
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. जिले के स्योहारा क्षेत्र की गंगनहर में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं। दो शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उधर, पुलिस ने दोनों के शवोंं का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस इस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल,गंगनहर में गांव सरकडी पुुल से गुजरते समय कुछ लोगों ने रस्सी से बंधे युवक-युवती को बहते देखा। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुल से कुछ दूर बहकर जा रहे शवों को गोताखोरों की मदद से नहर से बाहर निकलवाया। युवक-युवती के शव आपस में रस्सी से बंधी हुए थेे, जो काफी दूर से बहकर आने की संभावना थी। पुलिस ने बताया कि देखने से शव 2 या 3 दिन पुराने लग रहे हैं। पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकलवाया और उनकी शिनाख्त कराई तो दोनों कि पहचान शेरकोट के गांव महमदाबाद निवासी शालू और दीक्षित के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, युवक-युवती अलग-अलग जाति से थे। परिवार वाले उनका रिश्ता कभी मंजूर नहीं करेंगे। इसलिए दोनों 14 जून को घर छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शेरकोट थाने में लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया था। फ़िलहाल पुलिस अभी इसे प्रेम प्रसंग में सफल ना होने पर आत्महत्या का मामला मान रही है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है। फिलहाल दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
Published on:
19 Jun 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
