26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती की आरएलडी को चुनौती, इस फैसले से नई समीकरण बनाने की कोशिश

Lok Sabha Election 2024: बसपा ने वेस्ट यूपी के बिजनौर सीट से चौधरी बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित कर आरएलडी को चुनौती दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mayawati_declared_chaudhary_bijendra_singh_as_candidate.png

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पार्टीयों ने युद्धस्तर पर तैयारीयां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बसपा ने वेस्ट यूपी के बिजनौर सीट से चौधरी बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित कर आरएलडी को चुनौती दे दी है। मायावती ने बिजेंद्र सिंह पर भरोसा जताते हुए उस सीट की जिम्मेदारी दी है, जिस सीट से मायावती ने खुद पहली बार चुनाव जीतकर सांसद बनी थी। मायावती की इस सियासी चाल ने वेस्ट उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बडा़ झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

मायावती को यूपी की राजनीति में बड़ा प्लेयर माना जाता है। और इस बार भी मायावती ने बिजनौर लोकसभा सीट से जाट प्रत्याशी को उतारकर एकबार फिर सबको चौंका दिया है। बिजनौर सीट पर इस चेहरे के साथ मायावती ने मुस्लिम, दलित और पिछड़ों का समीकरण बनाने का प्रयास किया है।

वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से 3 बार के विधायक रहे अजय कपूर ने आज पार्टी का दामन छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। अजय कपूर का लंबे समय से कांग्रेस से नाता रहा है। और वह राहुल गांधी के करीबी भी बताए जाते हैं।