
BIG BREAKING: बैंक खातों की डिटेल के साथ कैबिनेट मंत्री का बड़ा दावा, बसपा ने इतने करोड़ लेकर बांटे टिकट
बिजनौर. उतर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों से रुपया लेने का आरोप लगाया है। कैबिनेट मंत्री ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर रुपया लेकर प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बसपा प्रत्याशी मलूक नागर, फजलुर्रहमान आैर सतवीर नागर से रुपया लेने के साक्ष्य भी मीडिया को उपलब्ध कराए हैं।
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार को शहर के एक बैंक्वेट हाल में प्रेसवार्ता करते हुए बहुजन समाज पार्टी नेताआें पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने दलितों का सौदा करते हुए टिकट बंटवारे में करोड़ रुपये लेकर प्रत्याशी को टिकट दिया है। उन्होंने बैंक साक्ष्य देते हुए दावा किया कि बिजनौर लोकसभा से मलूक नागर से टिकट के एवज में 50 लाख रुपये लिए गए हैं। वहीं सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी फजलुर्रहमान से 1.2 करोड़ रुपया, गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी सतवीर नागर से 1.25 करोड़ और हापुड़ के हाशिम से भविष्य की राजनीति के लिए 50 लाख रुपया लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने शमसुद्दीन पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 अप्रैल 2018 को मैसर्स राज फ्रोजन प्रोडक्ट्स नाम से एक पार्टनरशिप फर्म को बनाया गया था। इस फर्म का मुख्य कार्यालय झांसी में है। इस फर्म में शमसुद्दीन राईन और अन्य 3 व्यक्ति पार्टनर हैं। इस फर्म के बैंक खातों के जरिये प्रत्याशियों से बड़ी मात्रा में रुपया लिया गया है। उन्होंने बताया कि फर्म की एक खाता संख्या 197511100003147 आन्ध्र बैंक झांसी में 20/2/18 को खोला गया है। वहीं एक नया खाता संख्या 081311100004836 आन्ध्र बैंक कानपुर में चुनाव से ठीक कुछ दिन महीने 12/11/2018 से पहले एक खाता खुला है। इस खाते में 28 जनवरी 2019 को बिजनौर प्रत्याशी मलूक नागर के खाते से 50 लाख रुपया आरटीजीएस किए गए हैं। साथ ही अन्य प्रत्याशी की आेर से भी इन खातों में रुपया भेजा गया है। हम इसकी जांच करा रहे हैं और अन्य जानकारियां भी इस जांच में सामने आएंगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 Apr 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
