7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में नाबालिग से रेप के आरोपी की मौत, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Bijnor News: यूपी के शामली में एक किशोरी का अपहरण करने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और शुरुआती जांच के बाद 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Minor accused of raping dies in police custody in Bijnor

पुलिस हिरासत में नाबालिग से रेप के आरोपी की मौत

Bijnor News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण करने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार झा के मुताबिक, स्योहारा थाने में रविवार को एक किशोरी (16) के अपहरण की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उप निरीक्षक (दरोगा) सुनील कुमार को घटना की जांच सौंपी गई।

अभिषेक कुमार झा ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने रविवार रात अंबाला से जोड़े को बरामद किया और बिजनौर ले जाते समय दरोगा सुनील कुमार ने उन्हें शामली में अपने घर पर अवैध रूप से रखा, जहां मुंडाखेडी गांव के रहने वाले आरोपी युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि अंबाला से पुलिस अभिरक्षा में शामली लाए जाने के बाद उसके बेटे की हत्या कर दी गई। उसने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शामली भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:सड़क किनारे खड़े किसान को कार ने मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, क्योंकि युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग था। उन्होंने कहा कि हालांकि, मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। बिजनौर के एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल की प्रारंभिक जांच के आधार पर लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी स्योहारा अवनीत मान, जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुनील कुमार मिठालिया, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला आरक्षी अन्नू को निलंबित कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग