
bijnor
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनाैर. दाे दिन से लापता बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्ची के घरवालों ने 16 तारीख की देर शाम को अचानक से गायब हुई बच्ची की तहरीर पुलिस को दी थी. बच्ची के गायब होने पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई थी. एसपी के दिशा निर्देश पर स्वाट टीम व नजीबाबाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
दरअसल 16 दिसंबर को एक आठ साल की एक मासूम बच्ची अपने चाचा के साथ चली गई थी. बच्ची इलमा अपनी बड़ी बहन अल्फ़ीशा के साथ घर का सामान लेने के लिये जगन्नाथपुरी चौराहे पर गई थी। अचानक से सामान लेने के दौरान इलमा किसी अनजान व्यक्ति के साथ एक ई-रिक्शा में बैठकर चली गई थी।. बच्ची के पिता आबिद ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बच्ची को उसके चाचा के पास से बरामद कर लिया. एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि 16 दिसंबर की देर शाम को बच्ची अपने चाचा के साथ ई रिक्शा में बैठकर चली गई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस व स्वाट टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. बाकी घटना की जांच कर पुलिस कर रही है
Published on:
18 Dec 2020 11:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
