29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में दाे दिन से लापता बच्ची चाचा के पास से बरामद, पुलिस जांच में जुटी

घर से सामान लेने के लिए निकली बच्ची हाे गई थी लापतापरेशान घर वालों ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपाेर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor.jpg

bijnor

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनाैर. दाे दिन से लापता बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्ची के घरवालों ने 16 तारीख की देर शाम को अचानक से गायब हुई बच्ची की तहरीर पुलिस को दी थी. बच्ची के गायब होने पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई थी. एसपी के दिशा निर्देश पर स्वाट टीम व नजीबाबाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद से लापता व्यापारी 16 दिन बाद यूपी गेट पर किसानाें के बीच मिला

दरअसल 16 दिसंबर को एक आठ साल की एक मासूम बच्ची अपने चाचा के साथ चली गई थी. बच्ची इलमा अपनी बड़ी बहन अल्फ़ीशा के साथ घर का सामान लेने के लिये जगन्नाथपुरी चौराहे पर गई थी। अचानक से सामान लेने के दौरान इलमा किसी अनजान व्यक्ति के साथ एक ई-रिक्शा में बैठकर चली गई थी।. बच्ची के पिता आबिद ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बच्ची को उसके चाचा के पास से बरामद कर लिया. एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि 16 दिसंबर की देर शाम को बच्ची अपने चाचा के साथ ई रिक्शा में बैठकर चली गई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस व स्वाट टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. बच्ची के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. बाकी घटना की जांच कर पुलिस कर रही है

Story Loader