
Nagina Lok Sabha Seat
Nagina Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई। सभी उम्मीदवार मतदाताओं का समर्थन पाने को क्षेत्र में उतर गए हैं। पार्टियों के शीर्ष नेता यानी स्टार प्रचारक वोट को साधने के लिए क्षेत्र में उतर गए हैं। नगीना सुरक्षित सीट (Nagina Lok Sabha Seat) पर सभी प्रत्याशी दलित वोट की सेंधमारी में लगे हुए हैं। राजनीतिक लोगों का कहना है कि इनकी ज्यादा संख्या जिस ओर मुड़ जाएगी। उस पार्टी, प्रत्याशी की जीत आसान होने की संभावना है।
जिले की दोनों लोकसभा सीट बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट के लिए चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। दोनों लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। वैसे तो हर सीट पर सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बिजनौर के साथ नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha Seat) का चुनाव भी रोचक हो रहा है। नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट में जनपद की नूरपुर विधानसभा, नहटौर विधानसभा, नजीबाबाद विधानसभा, नगीना विधानसभा और धामपुर विधानसभा सीट शामिल हैं।
इस सीट पर चुनाव कई मुद्दों पर चल रहा है। प्रत्याशी व उनकी पार्टियां इस सीट पर स्थानीय से लेकर देश के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहीं हैं। सुरक्षित सीट पर सभी राजनीति पार्टियां प्रचार में जुटी हैं। इस सीट पर सभी राजनीति पार्टियां दलित वोट को अपने अपने पक्ष में करने का गोटियां बिछा रहे हैं। राजनीति लोगों के अनुसार यहां दलित मतदाता का रुख ही चुनाव को दिशा देगा।
Published on:
01 Apr 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
