26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर बेटे और बहू की तलाश में भटक रहा बुजुर्ग दंपती, बोले- उनकी जान को है खतरा, देखें वीडियो

Highlights: -उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा 26 नवंबर से लापता है -काफी तलाशने के बावजूद भी पुत्र और पुत्र वधू का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है -आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने शनिवार को तोड़फोड़ करते हुए उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-12-08_16-04-14.jpg

बिजनौर। एक बुजुर्ग दंपती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी बिजनौर से अपने पुत्र और पुत्र वधू के बारे में पता लगाने की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा 26 नवंबर से लापता है। काफी तलाशने के बावजूद भी पुत्र और पुत्र वधू का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। उधर, पीड़ित दंपती का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने शनिवार को उसके घर पर आकर तोड़फोड़ करते हुए उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : राज्य मंत्री बोले—महिला होती है दुर्गा, लक्ष्मी और भगवती का रूप, उन्नाव पीड़िता को मिलेगा न्याय

थाना स्योहारा के मीरपुर गांव के रहने वाले पीड़ित पिता इंद्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा अनिल कुमार बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। उसी कंपनी में उमा परमार नाम की उसकी पुत्रवधू भी इंजीनियर के पद पर तैनात है। इन दोनों ने अपनी रजामंदी से आर्य समाज संस्कार के तहत इंदौर में 8 अप्रैल 19 को शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों बेंगलुरु अपनी निजी कंपनी में आकर काम कर रहे थे। पुत्र वधू उमा परमार के पिता आगरा के रहने वाले हैं। आरोप है कि पुत्र वधू का भाई कुछ लोगों के साथ एक निजी कार से असामाजिक तत्वों को भरकर पीड़ित के घर पर आया और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: पहले भरी पंचायत में चप्पलों से पीटा, फिर जहर देकर मार डाला

पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे शक है कि लड़की के घरवालों ने मेरे लड़के व पुत्रवधू को कहीं गायब कर दिया है और इन दोनों की जान को खतरे है। पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी संजीव त्यागी को तहरीर देते हुए लड़की पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुत्र और पुत्रवधू को बरामदगी की मांग की है। उधर, इस घटना को लेकर एसपी ने संजीव त्यागी ने फोन पर जानकारी दी कि पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाएगी।