2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर समेत कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार, 16 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस जिले में 5 सेकेंड में धंसी सड़क

Bijnor News: यूपी में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते कई नदियां उफनाने लगी हैं। नदियों में आई बाढ़ से कई जिलों में फसलें डूब गई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

2 min read
Google source verification
Outcry due to flood in many districts including Bijnor

Bijnor News In Hindi

Bijnor News In Hindi: यूपी में बीते 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश हुई। अंबेडकरनगर, लखनऊ, पीलीभीत कुशीनगर समेत कई जिलों में बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं रविवार को यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बारिश के चलते कुशीनगर, बिजनौर, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में बाढ़ से फसलें डूब गई हैं। कुशीनगर में बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन जुट गया है। डुगडुगी से गांव खाली कराने की अपील की गई है। वहीं, अंबेडकर नगर में बाढ़ से काफी फसलें जलमग्न हो गईं हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर में एक सड़क के धंसने का वीडियो वायरल हो रहा है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ही भारी बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जारी है। अब तक उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 6 जुलाई तक अनुमानित बारिश 134.5 मिलीमीटर के सापेक्ष 155.4 मिली मीटर हो गई है। यह 16 फीसदी ज्यादा है। बीते 24 घंटों में अनुमान से 106% अधिक बारिश हुई है।

बिजनौर में 16 लोग रेस्क्यू किए गए

बीते 24 घंटों में बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र की मालन नदी उफान पर है। भारी बारिश के चलते नजीबाबाद क्षेत्र के कच्छीयान और खैरुल्लापुर सहित अन्य गांव मे पानी भर गया है। पिछले दो तीन दिन से आफत की बारिश से गंगा सहित नदी नालियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ने की वजह से घरों में पानी घुस आने की वजह से गांव अलीपुरा और अबू कॉलोनी के 16 लोग रात मे पानी के बीच मे फस गए। बचाव दल ने 16 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। नजीबाबाद के सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि 16 लोगों को रेस्क्यू कर कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। साथ ही गंगा व अन्य नदियों के क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि वे नदी से दूर चले जाएं।

मुजफ्फरनगर में धंस गई सड़क, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में कल्लरपुर सड़क धंसने से तीन जिलों के बीस से ज्यादा गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है। इस सड़क के धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोनी हरजीपुर के कई किसानों के खेतों में पानी और मिट्टी भरने से फसल को नुकसान हो गया है। एसडीएम सदर ने मौके पर बचाव और राहत कार्य शुरू कराया। बता दें कि शनिवार को दिन में करीब दो बजे कल्लरपुर रजबहे में पानी के तेज बहाव सड़क पानी में समा गई। इससे शामली और सहारनपुर जिलों के कई गांवों का आवागमन बंद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।