
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। अचानक से कच्चे घरों में आग लगने से ग्रामीणों का घर में रखा सामान जहां जलकर राख हो गया है तो वहीं घरों में बंधे मवेशी भी इस आग में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए समय पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार इस आग से दर्जन भर से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। साथ ही इसमें करीब 25 मवेशी भी घायल हुए हैं।
दरअसल, बिजनौर जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मुकनपुर में अचानक से एक घर में आग लग गई। घर में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़े कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से तकरीबन 12 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड से ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में ग्रामीणों के कई मवेशी भी जल गए। जिन्हें उपचार के लिए पास के ही पशु चिकित्सालय ग्रामीणों द्वारा ले जाया गया।
इस अग्निकांड हादसे को लेकर ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है। लेकिन इस आग से कई घर जलकर राख हो गए हैं।जबकि 25 से ज्यादा पशु भी आग से घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इस आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Published on:
23 Mar 2021 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
