25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चे घरों में लगी भीषण आग, कई मवेशी भी जले

Highlights: -आग लगने से कोई जनहानि नहीं -मकान जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान -आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20210323_144621.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर। अचानक से कच्चे घरों में आग लगने से ग्रामीणों का घर में रखा सामान जहां जलकर राख हो गया है तो वहीं घरों में बंधे मवेशी भी इस आग में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए समय पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार इस आग से दर्जन भर से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। साथ ही इसमें करीब 25 मवेशी भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: देसी शराब की दुकान पर दरोगा का ऐसा वीडियो वायरल, हर तरफ जमकर हो रही फजीहत

दरअसल, बिजनौर जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मुकनपुर में अचानक से एक घर में आग लग गई। घर में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़े कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से तकरीबन 12 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड से ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में ग्रामीणों के कई मवेशी भी जल गए। जिन्हें उपचार के लिए पास के ही पशु चिकित्सालय ग्रामीणों द्वारा ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: सावधान! अब बेवजह गाड़ियों में घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन आवारा'

इस अग्निकांड हादसे को लेकर ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है। लेकिन इस आग से कई घर जलकर राख हो गए हैं।जबकि 25 से ज्यादा पशु भी आग से घायल हो गए हैं। गनीमत रही कि इस आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।