
इस महिला के रौब से कांपते थे पुलस अफसर, अब खुद इसका ही हो गया ऐसा हाल
बिजनौर. पुलिस ने एक फर्जी महिला आईएएस अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस महिला अफसर के साथ एक ड्राइवर भी था, जोकि फरार हो गया है। पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी भी पकड़ी है। जिस पर भारत सरकार की तख्ती लगी हुई थी। साथ ही साथ मंत्रालय का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। ये महिला जिले के अफसरों पर रौब गालिब कर भोली- भाली जनता को ठगने का काम करती थी।
पुलिस के मुताबिक हिरासत में जिले के एसपी के पीछे खड़ी ये महिला बहुत ही शातिर है। आरोप है कि बड़े स्तर की ठगी करने में इस फर्जी अफसर को महारत हासिल है। इस फर्जी आईएएस महिला का नाम मिनाज शेख उर्फ आसमा शेख पटेल उर्फ मिनाज मुर्तजा शेख है। बताया जाता है कि यह महिला पूल रूप से पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली है। आरोप है कि ये फर्जी महिला अफसर मिनाज शेख अपने को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास की अफसर बताकर जिलेभर में ठगी करने का काम करती थी । इस फर्जी आईएएस अफसर की ठगी करने का तरीका सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे ।
मिनाज शेख फर्जी अफसर महिला जब दिल्ली से ठगी करने के लिए चलती थी तो बाकायदा इसका साथी नासिर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जिले के डीएम और एसपी को फोन कर इसे महिला अधिकारी बता कर पुलिस सुरक्षा और सहयोग देने की बात कहता था। इनके जिले में पहुंचने से पहले जिले की पुलिस बाकायदा प्रोटोकॉल के तहत इनको सुरक्षा और सहयोग करने का काम करती थी। थाने से मिली पुलिस सुरक्षा से गाँवों में जाकर जांच के नाम पर ठगी करती थी। ये फर्जी महिला अफसर मिनाज शेख पहले तो हल्दौर थाने में गई और वहां की पुलिस पर रौब ग़ालिब किया। उसके बाद थाने से अपने साथ एक दरोगा और 2 सिपाहियों को अपने साथ लिया और स्योहारा थाना इलाके के गाँव सद्दोबर और हल्दौर थाना के गाँव शाहनगर में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी जांच करने गयी । इस फ़र्ज़ी महिला अफसर पर जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने इस महिला से कड़ाई से पूछताछ किया और फ़र्ज़ी महिला अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा लिखा कर इसके साथी नासिर की भी तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
09 Mar 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
