
रेप पीड़िता की कही भी नहीं हो रही सुनवाई, थक हारकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठी
बिजनौर. महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के नाम पर सत्ता में आई योगीराज में बिजनौर जिले में एक रेप पीड़ित युवती थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा कर थक चुकी है । कहीं भी सुनवाई नहीं होने की वजह से इंसाफ पाने के लिए युवती अब कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई है। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिय अपना समर्थन दे दिया है। उधर आरोपी डॉक्टर के रसूख के आगे जिले की पुलिस नतमस्तक नगर आ रही है । रेप पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय एसपी साहब आरोपी डॉक्टर की पैरवी कर रहे हैं। हालांकि, मीडिया से कामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
थाना कोतवाली शहर बिजनौर के एक निजी अस्पताल के मालिक एक डॉक्टर पर एक युवती ने 4 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। रेप पीड़िता का आरोप है कि वह डॉक्टर के कोचिंग सेंटर पर नोकरी करती थी। आरोपी डॉक्टर बिजनौर में श्री हॉस्पिटल और कोचिंग सेंटर का संचालक है । युवती का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने अश्लील वीडियो बनाकर 4 सालों से ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में पीड़िता अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये जिले के पुलिस अधीक्षक और थाने के चक्कर लगा-लगाकर मजबूर हो चुकी है, लेकिन कहीं भी पीड़िता का केस दर्ज नहीं किया जा रहा है। युवती ने आरोप लगाया है कि जब हम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे तो एसपी बिजनौर ने आरोपी डॉक्टर की पैरवी करते हुए कहने लगे कि डॉक्टर ऐसा नहीं कर सकता । हालांकि, पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल रही है । कई दिनों से पुलिस के चक्कर लगाकर थक चुकी रेप पीड़िता अब इंसाफ पाने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफ़िश के बाहर धरने पर बैठ गई हैं।
बिजनौर जिले के थाना किरतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने श्री हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर शिरीष पर नशा देकर काफी समय से यौन उत्पीड़न करने का गम्भीर आरोप लगाया है । थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर श्री हॉस्पिटल है। आरोप है कि इस हॉस्पिटल का मालिक डॉक्टर शिरीश कुमार काफी समय से युवती की बिना मर्जी के रेप करता चला आ रहा है। युवती ने बताया कि डॉक्टर ने उसे अपने यहाँ अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट बनाने के लिये काम पर रखा था। साथ ही साथ युवती डॉक्टर शिरीष के कोचिंग सेंटर पर भी काम करती थी। इस दौरान डॉक्टर युवती को नशा देकर उसके साथ जबरन यौन शोषण करने लगा। जब युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया गया तो डॉक्टर ने अपने को शादी शुदा बताकर और बाल-बच्चेदार होने की बात कहकर युवती से पल्ला छुड़ा लिया। युवती का आरोप है कि शादी के दबाव पर डॉक्टर युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कहकर धमकाता भी आ रहा है। लेकिन कुछ समय पहले आरोपी डॉक्टर ने युवती से मेरठ में फर्जी शादी कर युवती को कह दिया कि कुछ समय बाद मैं तुझे अपने घर ले जाऊंगा, लेकिन आज तक डॉक्टर युवती को अपने घर नहीं ले गया । रेप पीड़िता ने मीडिया को बताया कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिलता तो वो खुदखुशी कर लेगी ।
Published on:
12 Jul 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
