
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। जनपद में लव जेहाद का दूसरा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वो अपना धर्म छुपाकर एक नाबालिग दलित लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगाकर ले गया था और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनकर शादी करना चाहता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला धामपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में साकिब नाम का युवक अपना नाम सोनू बताकर नाबालिग दलित लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले गया। परिजनों ने साकिब उर्फ सोनू पर आरोप लगाया कि वो उनकी नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस ने तहरीर दी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक साकिब उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।
Published on:
16 Dec 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
